गोड्डा:जिले के पथरगामा प्रखंड के बेलटिकरी गांव और उसके आस-पास के गांव के पांच घरों में शादी समारोह था. बैंड बाजा पूरी तरह तैयार था और बारात का इंतजार हो रहा था, लेकिन उसी बीच पथरगामा प्रखंड के अंचलाधिकारी राजू कमल ने दल बल के साथ पहुंचकर शादी रोकने का फरमान जारी कर दिया.
गांव में जितनी भी शादियां हो रही थी उनमें सभी लड़कियां नाबालिग थी. सभी की उम्र13 से 15 साल के बीच थी. शुरुआत में मौके पर अंचलाधिकारी के पहुंचने का लोगों ने विरोध किया, लेकिन जब उन्हें कानून का हवाला दिया गया और कहा गया कि ये गैर कानूनी है तो लोग मान गए. इस मौके पर अंचलाधिकारी के साथ बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार भी मौजूद थे.