गोड्डा: जिले के चाइल्ड हॉस्पिटल में आग लग गई. इस घटना के बाद अचानक से फायर ब्रिगेड की टीम पूरे शहर में सक्रिय हो गई और सभी निजी नर्सिंग होम में जाकर अग्निकांड से बचाव के लिए डेमो दिखाया गया. इस दौरान ये बताया गया कि अगर आग लगने की कोई घटना अचानक से होती है तो किस तरह तत्काल इस पर काबू पाया जा सकता है.
चाइल्ड हॉस्पिटल में आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग अलर्ट, सभी अस्पताल में दिखा रही आग से बचने का डेमो
गोड्डा में एक अस्पताल में आग क्या लगी. सभी विभाग की अचानक नींद खुल गई. इस घटना के बाद अचानक से फायर ब्रिगेड की टीम पूरे शहर में सक्रिय हो गई और सभी निजी नर्सिंग होम में जाकर अग्निकांड से बचाव के उपाय का डेमो दिखा रही है.
चाइल्ड हॉस्पिटल में आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग अलर्ट
ये भी पढ़ें-नड्डा के काफिले पर हमला सुनियोजित थाः भाजपा
इस दौरान ये बात भी सामने आई कि जिले के ज्यादातर अस्पताल ने अग्निधमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए है. अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें गोड्डा में हुई घटना के बाद अस्पतालों को ऐसी स्थिति से निपटने के उपाय बताने का निर्देश दिया गया है, लेकिन इतना तो तय है कि अस्पताल में हुए अग्निकांड ने अस्पताल प्रशासन समेत सभी महकमों को अलर्ट कर दिया है.