गोड्डा: जिले में कारगिल चौक के पास फुटपाथ की दुकानों आग लग गयी. जिससे चौक पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई इसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
गोड्डा : कई फुटपाथ दुकानों में लगी आग, टला बड़ा हादसा - गोड्डा न्यूज
गोड्डा के कारगिल चौक के पास फुटपाथ की दुकानों आग लग गयी. जिससे चौक पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई इसके बाद काफी मशक्कच के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग लगने के बाद का दृश्य.
जानकारी के अनुसार वहां मौजूद लिट्टी दुकान से ये आग फैली. पहले उसके ठेले में आग लगी, जो धीरे-धीरे फुटपाथ के कई दुकानों में फैलती चली गई. जिसे देखकर आस-पास के सभी दुकानदार असहज हो गए. फिर इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को देने के बाद उसकी गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू में पाया गया.
इधर, लोगों की मानें तो अगर समय से अग्निशमन विभाग के वाहन नहीं आते तो बड़ा नुकसान हो सकता था. इस आगलगी के बाद स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आग बुझाने में मदद की.