झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: आग लगने से पांच घर जलकर खाक, ग्रामीणों के मदद से पाया गया आग पर काबू - गोड्डा में पांच घर जकर खाक

गोड्डा और बिहार की सीमा पर बसे गांव में बीती रात आग लग गई. जिसमें आग की चपेट में आने से 5 दलित परिवार के घर पूरी तरह से जल गए. ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पाया और बाकी घरों को जलने से बचाया.

fire-caught-in-five-houses-in-godda
पांच लोगों का घर जलकर खाक

By

Published : Jan 3, 2021, 12:33 PM IST

गोड्डा: जिले के मेहरमा प्रखंड के खिरोधी ग्राम में बीती रात आग लगने से 5 घर जल गए. खिरोधी स्थित दलित टोले में आग लगी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पांच दलित परिवरों का घर आग की चपेट में आया है. जिसमें हजारों की संपत्ति जलने का अनुमान है.

देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-हाइवे पर दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा, ट्रक में फंसे खलासी की बचाई जान


पांच लोगों का घर जलकर खाक
ग्रामीणों की तरफ से आग पर काबू पाया गया. मनोज मुसहर, सुरेंद्र मुसहर, दिनेश मुसहर, कुष्मी मुसहर और अंजनी मुसहर का घर अग्निकांड में जला है. ग्रामीणों ने अगर सही समय पर आग बुझाने की कोशिश न की होती तो ओर भी कई घरों को जलने से कोई नहीं बचा पाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details