झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा के मेहरमा में लगी भीषण आग, 20 घर जलकर खाक

महुआडीह में अचानक लगी आग ने लगभग 20 परिवार को बेघर कर दिया. आग की वजह से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. जानकारी के अनुसार किसी  घर में चूल्हे पर खाना बन रहा था, जिसके कारन अचानक आग लग गई.

भीषण आग, 20 घर जलकर खाक

By

Published : Mar 24, 2019, 8:57 AM IST

गोड्डा: गर्मी की शुरु होते ही अगलगी की घटनाओं में इजाफा होने लगा है. मेहरमा थाना क्षेत्र के महुआडीह में अचानक एक घर में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि बहुत कम समय में उसने लगभग 20 घरों को अपने आगोश में ले लिया. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

भीषण आग, 20 घर जलकर खाक

मेहरमा में आज भी कई आदिवासी परिवारों के घर मिट्टी या फूस की बने होते हैं. उन घरों में खाना मिट्टी के चूल्हे पर बनता है. जिसके कारन गर्मी के दिनों में अक्सर आग लगती रहती है. इन परिवारों को उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.

महुआडीह में अचानक लगी आग ने लगभग 20 परिवार को बेघर कर दिया. आग की वजह से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. जानकारी के अनुसार किसी घर में चूल्हे पर खाना बन रहा था, जिसके कारन अचानक आग लग गई.

स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, तब तक सबकुछ जलकर खाक हो गया था. स्थानीय लोगों ने आस-पास के नलकूप से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल साबित हुआ. जबसे गर्मी की शुरुआत हुई है, तबसे गोड्डा में आग की तीन बड़ी घटनाएं हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details