झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा सांसद की पत्नी सहित पांच लोगों पर FIR, धोखाधड़ी का है मामला - fir filed against godda mp and his wife

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम पर FIR दर्ज हुआ है. देवघर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराने के आरोप में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

fir on five people including godda mp's wife in godda
गोड्डा सांसद और उनकी पत्नी

By

Published : Jan 19, 2021, 10:10 PM IST

गोड्डाः देवघर नगर थाना इलाके के विलियम्स टाउन स्थित जमीन एलोकेशी धाम की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम समेत पांच लोगों पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है. रजिस्ट्रार राहुल चौबे ने मामला दर्ज कराया है.

FIR की कॉपी

सांसद की पत्नी पर एफआईआर

इस मामले में सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के अलावा विक्रेता संजीव कुमार, कमल नारायण झा के अलावा पहचानकर्ता देवता पांडे और गवाह सुमित कुमार सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. नगर थाना कांड संख्या 42/21 के मुताबिक सभी के खिलाफ आरोपियों पर धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में देवघर डीसी की अदालत ने परिवाद संख्या 10/20-21 की सुनवाई के बाद रजिस्ट्री संख्या 770 दिनांक 29/08/2019 को फर्जी मानते हुए उस निबंधन को रद्द कर दिया. इसके अलावा इस रजिस्ट्री के विक्रेता, क्रेता, पहचानकर्त्ता और गवाह पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया.

आरोपियों के नाम

इसे भी पढ़ें- निशिकांत दुबे ने शाहनवाज हुसैन को दी बधाई, कहा- आपका अनुभव बिहार को अलग ऊंचाई पर ले जाएगा

बहरहाल, एलोकेशी धाम की जमीन का गलत तरीके से निबंधन करने के मामले में गोड्डा सांसद बुरी तरह घिरते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा भी डॉ निशिकांत दुबे के खिलाफ और भी कई मामले नगर थाना में दर्ज हैं. जिसमें आय से अधिक संपत्ति का भी आरोप लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details