झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः महिला और दुकानदार में हुई नोकझोंक, झगड़ा छुड़ाने के बजाए नारंगी लूटते रहे लोग - सब्जी मंडी

गोड्डा में मंगलवार को शहर के बीचों बीच मेला मैदान के पास एक अलग नजारा देखने को मिला. जहां लोगों में नारंगी लूट की होड़ मची थी. लेकिन इस भीड़ से निकली एक महिला ने जो कहानी सुनाई वो मानवता को शर्मसार करने वाली थी.

जानकारी देती पीड़ित महिला

By

Published : Feb 5, 2019, 11:43 PM IST

गोड्डा: मंगलवार को शहर के बीचों बीच मेला मैदान के पास एक अलग नजारा देखने को मिला. जहां लोगों में नारंगी लूट की होड़ मची थी. लेकिन इस भीड़ से निकली एक महिला ने जो कहानी सुनाई वो मानवता को शर्मसार करने वाली थी.

जानकारी देती पीड़ित महिला


दरअसल, इन दिनों शहर में सड़क किनारे ढेर लगाकर व्यापारी बड़ी संख्या में नारंगी, अनार बेचते हैं. मंजू मुर्मू नाम की महिला साथ में दो साल का बच्चा लिए नारंगी खरीद रही थी. इसी दौरान महिला के साथ मौजूद बालक ने एक नारंगी उठा लिया. इस पर दुकानदार गुस्से में आकर महिला से बहस करने लगा. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई की दुकानदार ने महिला को पटक दिया.


इस झगड़े को देख वहां मौजूद लोग झगड़ा छुड़ाने के बजाए नारंगी लूटने में लग गए. घटना के बाद महिला के परिजन ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details