झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, मतदाता विकास के पक्षधर को कर रहे वोट

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण का मतदान जारी है. लोग काफी संख्या में मतदान केंद्रो में नजर आ रहे है. वहीं, गोड्डा के पोड़ैयाहाट में भी मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. मतदाताओं ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो विकास के पक्षधर हो उसे वोट दे रहे हैं.

By

Published : Dec 20, 2019, 1:49 PM IST

jharkhand assembly election 2019
मतदाताओं की राय

गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रो में सुबह से लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. ठंड होने के बावजूद लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. बता दें कि इस बार पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला है. जिसमें निवर्तमान विधायक प्रदीप यादव के मुकाबले में भाजपा के गजाधर सिंह और जेएमएम के अशोक कुमार मैदान में है.

देखएं पूरी खबर

ये भी देखें-जामताड़ाः ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा बल के जवान की मौत, ठंड लगने की वजह से गई जान

पोड़ैयाहाट में बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही वोट के लिए लाइन में लगे हैं. वहीं, लोग कहते देखे गए कि वैसे उम्मीदवार को मतदान कर रहे हैं जो विकास का पक्षधर हो और साफ सुथरी छवि का हो. वहीं, युवाओं का कहना है कि जो रोजगार को पहली प्राथमिकता दे उसे कर रहे वोट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details