झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः वज्रपात से किसान की मौत, जिले में अब तक 6 लोगों की मौत - गोड्डा में किसान की मौत

गोड्डा के ठकुरगंगटी थाना के जादुकिता गांव में ठनका गिरने से एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा कि बारिश के दौरान वह खेत में काम कर रहा था उसी दौरान यह हादसा हुआ. पिछले एक हफ्ते में आसमानी कहर से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई.

Farmer dies due to thunderclap in godda
किसान की मौत

By

Published : Jul 7, 2020, 7:55 PM IST

गोड्डाः जिले के ठकुरगंगटी थाना के जादुकिता गांव में वज्रपात से एक किसान को मौत हो गई. बताया जा रहा कि घटना के वक्त किसान खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. पिछले एक हफ्ते में जिले में 6 लोगों की वज्रपात के कारण मौत हो गई. मृतक की पहचान ताला मुर्मू के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें-गड्ढे में तब्दील हुआ डायवर्सन, हर दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे लोग


जानकारी के मुताबिक ताला मुर्मू खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान ठनका गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही लोग पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर जिला प्रशासन ने लोगों से बारिश में घर के बाहर नहीं निकलने की अपील की है. बावजूद पिछले एक हफ्ते से लगातार वज्रपात से लोगों की जान जा रहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details