गोड्डाः जिले के ठकुरगंगटी थाना के जादुकिता गांव में वज्रपात से एक किसान को मौत हो गई. बताया जा रहा कि घटना के वक्त किसान खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. पिछले एक हफ्ते में जिले में 6 लोगों की वज्रपात के कारण मौत हो गई. मृतक की पहचान ताला मुर्मू के रूप में हुई.
गोड्डाः वज्रपात से किसान की मौत, जिले में अब तक 6 लोगों की मौत - गोड्डा में किसान की मौत
गोड्डा के ठकुरगंगटी थाना के जादुकिता गांव में ठनका गिरने से एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा कि बारिश के दौरान वह खेत में काम कर रहा था उसी दौरान यह हादसा हुआ. पिछले एक हफ्ते में आसमानी कहर से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई.
किसान की मौत
ये भी पढ़ें-गड्ढे में तब्दील हुआ डायवर्सन, हर दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे लोग
जानकारी के मुताबिक ताला मुर्मू खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान ठनका गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही लोग पहुंचे और उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर जिला प्रशासन ने लोगों से बारिश में घर के बाहर नहीं निकलने की अपील की है. बावजूद पिछले एक हफ्ते से लगातार वज्रपात से लोगों की जान जा रहीं हैं.