झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'बाहर में जहर फैला है निकलना है मना' जानिए क्यों एक परिवार 8 दिनों से घर में था कैद - family was imprisoned in their home

गोड्डा के राजेंद्र नगर में एक परिवार पिछले 8 दिनों से खुद को घर में कैद करके रखे हुए था. पड़ोसियों की पहल पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को घर से बाहर निकाला है.

family was imprisoned in the house
घर में कैद था एक परिवार

By

Published : Oct 20, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 2:04 PM IST

गोड्डा: गुस्से में मुक्का दिखा रही ये महिला न तो किसी टीवी सीरियल की अभिनेत्री है और न ही उसके साथ मौजूद लड़का कोई कलाकार. ये दोनों गोड्डा के किसी दूसरे परिवारों की तरह ही एक परिवार का हिस्सा है. लेकिन सबसे अलग हैं. हम अलग इसलिए बोल रहे हैं क्यों कि इस परिवार के लोग सुबह उठते हैं खाते हैं पीते हैं और फिर घर में बंद हो जाते हैं. पिछले 8 दिनों से उनकी यही दिनचर्या थी, जो उनके पड़ोसियों के लिए कौतुहल का विषय बन गया. पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने जब उस घर का दरवाजा खुलवाया तो जो रहस्य सामने आया वो काफी चौंकाने वाला था.

ये भी पढ़ें- धनबाद में SNMMCH से नवजात की चोरी, CCTV में कैद हुई घटना

बाहर में जहर फैला है निकलना है मना

दरअसल गोड्डा के राजेंद्र नगर का एक व्यवसायी परिवार पिछले 8 दिनों अपने घर के अंदर खुद को कैद करके रखे हुए था. मोहल्ले वासी जब आवाज देते थक गए तो उन लोगों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस की काफी मशक्कत के बाद जब दरवाजा खोला गया तो अंदर में पति, पत्नी और एक बेटा घर में मौजूद थे. दरवाजा नहीं खोलने के सवाल पर पति ने जो बताया वो काफी हैरान करने वाला था. पति सुबोध महतो के मुताबिक पत्नी नहीं चाहती कि हम लोग बाहर जाए. पत्नी का कहना है बाहर कोई जिंदा नहीं सभी मर गए हैं. बाहर जहर फैला हुआ है, गेट पर भी महिला ने सरसो के दाने बिखेर दिए हैं ताकि कोई बुरी आत्मा घर में प्रवेश नहीं कर सके. पति ने कहा कि वो जो बाहर से समान खरीद कर लाया था उसे भी पत्नी ने जहर कहकर डस्टबीन में फेंक दिया. इधर पत्नी ने अपनी मां और भाई पर परेशान करने का आरोप लगाया और कहा कि वे दोनों नहीं चाहते की वे लोग खुश रहें.

देखें वीडियो

महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं

परिजनों के मुताबिक महिला का नाम अंजू देवी है, जिसकी शादी 1996 में सुबोध कुमार महतो से हुई थी. सुबोध एक बिजनेस मैन है. शादी के कुछ सालों सब ठीक चल रहा था. लेकिन बाद में महिला की मानसिक हालत खराब हो गई. जिसका इलाज अब भी चल रहा है. मानसिक संतुलन बिगड़ने से ये कभी कभी अजीबो गरीब काम करती है. महिला बार-बार पति को मारती है, बात नहीं सुनने पर कुछ गलत कदम उठाना चाहती है, इसीलिए मजबूरी में पति और बेटे को बात माननी पड़ती है. पति सुबोध महतो ने कहा कि अभी घर में कैद करने की घटना को महिला ने इसीलिए अंजाम दिया क्योंकि नवरात्रि में महिला ने 9 दिनों तक कुछ नहीं खाया, शायद इसलिए उसकी मानसिक हालत खराब हो गई. जिसके बाद उसने इस हरकत को अंजाम दिया. महिला के इस हालत के पीछे कुछ लोग जादू टोना तो कुछ लोग लॉकडाउन को इसके लिए जिम्मेवार ठहरा रहे हैं, बहरहाल जो भी हो महिला को अच्छे इलाज की जरूरत है ताकि वो ठीक हो सके और परिवार फिर से खुशहाल जीवन जी सके.

Last Updated : Oct 20, 2021, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details