गोड्डाः देश के सबसे बड़े ओपन कास्ट माइंस ईसीएल राजमहल परियोजना ललमटिया में कोयले की चोरी का पूरा सच ईटीवी भारत की टीम ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है. दरअसलस, ओपन कास्ट माइंस राजमहल परियोजना से कोयला खनन क्षेत्र प्रतिदिन हजारों ट्रक और डंफर से कोयला क्रशर रैक तक पहुंचता है. जिसके बाद ये कोयला रेल ट्रैक से देश के दो बड़े थर्मल पावर एनटीपीसी कहलगांव (बिहार) और एनटीपीसी फरक्का (प.बंगाल) को आपूर्ति की जाती है, लेकिन खनन क्षेत्र से कोयला निकलने के बाद जहां से ट्रक का वजन धर्म कांटा किया जाता है वहीं से कोयले की चोरी का खेल शुरू हो जाता है.
बच्चे और बड़े सभी होते हैं शामिल
कोयला चोरी के इस खेल में में गांव के गरीब लोगों का इस्तेमाल होता है. जहां छोटे बच्चे से लेकर बड़े और बुजुर्ग समेत पुरूष और महिलाएं शामिल है. आस-पास के गांव के लोग जैसे ही ट्रक वजन के लिए धीमा किया जाता है, वैसे ही चलती गाड़ी में वो चढ़ जाते है और जितनी जल्दी हो सके वो कोयला को ज्यादा से ज्यादा नीचे गिराते है और फिर नीचे कुछ लोग उन चलती गाड़ियों के बीच से ही कोयले को उठाते है. यही नहीं वाहनों के वजन के बाद चलती गाड़ी से वो जान जोखिम में डालकर कूद भी जाते हैं. निश्चित ही गांव के लोग इतना जोखिम भरा काम पेट के लिए करते है, लेकिन इसके पीछे कई बड़े माफिया सक्रिय होते है.
ये भी पढ़ें-मजबूरी में खिलाड़ी बना मजदूर, राज्य के लिए फिर पदक जीतने की चाहत