गोड्डा: जिले के बोआरीजोर प्रखंड के भदरिया गांव का राजीव रंजन कोलकाता से लापता है. अमेरिका से 3 अक्टूबर को कोलकाता से लौटा था. फिर मित्र के पिता के घर गए और आखिरी बार 7 अक्टूबर की रात को बताया कि 8 अक्टूबर की सुबह घर के लिए कार से रवाना होंगे फिर उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है.
इंजीनियर कोलकाता से लापता
गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड के भादरिया गांव निवासी शिवनारायण पंडित का पुत्र राजीव रंजन जो अमेरिका से वापस आपने गांव लौट रहा था. कोलकाता में फ्लाइट से 3 अक्टूबर को उतरा और अपने दोस्त यहां गया. लेकिन पिछले 7 अक्टूबर को आखिरी बार बात हुई. जिसमें बोला कि 8 अक्टूबर को घर के लिए रवाना होंगे. लेकिन इसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. इस कारण से परिजन परेशान हैं, इसकी सूचना स्थानीय राजा भीटा थाना और गोड्डा एसपी को दे दी गई है.