गोड्डा: पुलिस लाइन से कैदी वाहन चोरी मामले में दो हवालदार समेत 6 पुलिसकर्मी पर गाज गिरी है. काम में लापरवाही बरतने के कारण एसपी ने इन सभी पुलिसकर्मियों पर ये कार्रवाई की है. गोड्डा में पिछले 25 जून को पुलिस केंद्र गोड्डा से चोरों ने कैदी वाहन(Prisoner Vehicle) को चोरी कर लिया था. अब इस मामले में एसपी(SP) वाइ एस रमेश ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, आनंद मोहन सिंह को विस्तृत जांच कर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया था. जांच में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने जांच प्रतिवेदन समर्पित किया था.
ये भी पढ़े-गोड्डा पुलिस लाइन से कैदी वाहन ले उड़ा चोर, बिहार के बाराहाट से गिरफ्तार
जांच प्रतिवेदन की समीक्षा के बाद कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में श्रीकांत मरांडी, परिवहन परिचारी, दिवा हवलदार सुफाइल किस्कू, परिवहन हवलदार रंजीत राम, आरक्षी पंकज कुमार यादव, आरक्षी, जोसेफ सोरेन और सा.आ दिलीप कुमार भुइयां को निलंबित कर दिया गया है.
25 जून को हुई थी वाहन की चोरी
25 जून को सुबह एक चोर पुलिस लाइन से पुलिस कैदी वाहन लेकर फरार हो गया था. फिर आनन फानन में सारे रास्तों को सील किया गया. लेकिन तब तक चोर झारखंड को सीमा पार कर चुका था. इसके बाद आस-पास के थानों को सूचित कर दिया गया. पुलिस की तत्परता के कारण वाहन को भागलपुर रोड में बांका बाराहाट के पास पकड़ लिया गया. गाड़ी के पकड़े जाने के बाद पता चला कि जो वाहन चला रहा है उसकी गतिविधि संदिग्ध और पागलों जैसी है. उसने एक छोटी कैंची के माध्यम से गाड़ी स्टार्ट कर ली थी. उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. लेकिन इन सबके साथ पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठने लगे. जिसमें पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी, क्योंकि वाहन की चोरी वहां से हुई है जहां सैकड़ों की संख्या में पुलिस रहते हैं.