गोड्डा: देश चुनावी मोड में है, हर जगह लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. इस चुनावी महापर्व में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेकर देश की सरकार बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें.
गोड्डा के ग्रामीण इलाकों में भी छोटे-छोटे स्कूली बच्चे अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए, आम मतदाता को जगाने का प्रयास करते नजर आ रहे है. वहीं, हर गांव में प्रभात फेरी निकाली जा रही है. जिसमें बच्चे हाथ में तख्ती लिए नारे लगा रहे हैं. 'जीतेगा भाई जीतेगा, लोकतंत्र जीतेगा'.