झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में बच्चों ने लगाए नारे, मतदाताओं को वोटिंग के लिए किया प्रेरित - गोड्डा न्यूज

गोड्डा में छोटे-छोटे स्कूली बच्चे अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आम मतदाता को जगाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. वहीं, हर गांव में प्रभात फेरी भी निकाली जा रही है.

गोड्डा में बच्चों ने मतदाताओं को वोटिंग के लिए किया प्रेरित

By

Published : Mar 28, 2019, 11:09 AM IST

गोड्डा: देश चुनावी मोड में है, हर जगह लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. इस चुनावी महापर्व में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेकर देश की सरकार बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें.

गोड्डा में बच्चों ने मतदाताओं को वोटिंग के लिए किया प्रेरित

गोड्डा के ग्रामीण इलाकों में भी छोटे-छोटे स्कूली बच्चे अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए, आम मतदाता को जगाने का प्रयास करते नजर आ रहे है. वहीं, हर गांव में प्रभात फेरी निकाली जा रही है. जिसमें बच्चे हाथ में तख्ती लिए नारे लगा रहे हैं. 'जीतेगा भाई जीतेगा, लोकतंत्र जीतेगा'.

बच्चों का नारा है कि 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो'. जाहिर है जब बच्चे अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं तो हर मतदाता की भी ये जिम्मेवारी होती है कि वे लोकतंत्र की मजबूती और पसंद की सरकार चुनने के लिए बढ़ चढ कर अधिक से अधिक मतदान करें. जितना अधिक वोटिंग होगा, लोकतंत्र उतनी ही मजबूत होगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details