झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः ECL राजमहल परियोजना ने किया सड़कों का बुरा हाल, आसपास की सड़कें नहीं आती नजर - गोड्डा न्यूज़

गोड्डा में ईसीएल राजमहल परियोजना ललमटिया क्षेत्र से आस पास की ग्रामीण सड़कें बदहाल हैं. औद्योगिक क्षेत्र के ECL राजमहल परियोजना की वजह से आस पास की ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल हो गया है. कहीं भी दूर-दूर सड़क दिखती ही नहीं है. इस रास्ते से प्रतिदिन राजमहल परियोजना से जुड़े सैकड़ों की संख्या में बड़े ट्रक और कई वाहन गुजरते हैं.

ecl-palace-project-results-destruction-of-roads-in-godda
ECL राजमहल परियोजना ने किया सड़कों का बुराहाल

By

Published : Feb 25, 2021, 2:33 PM IST

गोड्डा:ईसीएल राजमहल परियोजना ललमटिया क्षेत्र से कोयले का दोहन तो करती है, लेकिन उसे आम लोगों के हित से कोई लेना देना नहीं है. यही कारण है की आस पास की ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल है. लोग दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में करोड़ों के प्रतिबंधित खाद्य पदार्थ जब्त हुए, आरटीआई से डिटेल मांगा तो जवाब मिला कोई कार्रवाई नहीं हुई

खराब सड़कों की वजह ECL

गोड्डा जिला के औद्योगिक क्षेत्र के ECL राजमहल परियोजना की वजह से आसपास की ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल हो गया है. खास तौर पर ललमटिया से बोआरीजोर जाने वाली सड़कों का हाल इतना बुरा है कि दूर-दूर तक सड़कें दिखती ही नहीं है. इस रास्ते से प्रतिदिन राजमहल परियोजना से जुड़ी सैकड़ों बड़े ट्रक समेत कई भारी वाहन गुजरते हैं. ईसीएल राजमहल परियोजना की ओर से सीएसआर फंड से कई लोक कल्याण के कार्य होते हैं, इसी परियोजना के लोगों को आसपास की सड़कों की बदहाली की कोई सुध नहीं रहती है. रास्ते से गुजरने वाले वाहनों की स्थिति इतनी खराब हो जाती हैं कि जो भी इस रास्ते से गुजरते हैं, वो पूरी तरह से धूल और मिट्टी में लिपट जाते हैं. लोग हो वाहन चालक, सभी इन रास्तों से परेशान हैं. सबका मानना है कि खराब सड़कों के लिए ईसीएल प्रबंधन ही जिम्मेदार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details