गोड्डा: जिले के गांधी मैदान की सीढ़ियों पड़ा नंग धडंग शख्स कोई आम आदमी नहीं, बल्कि जिले के सबसे बड़े प्रधान डाकघर का पोस्टमास्टर है. जिसका नाम रामचंद्र मोहन राम है.
नशे में धुत
नशे में धुत बड़बड़ाते हुए इस पोस्टमास्टर साहब से जब ये जानना चाहा कि वे आखिर डयूटी के दौरान यह ओस हाल में क्या कर रहे हैं, तो वे बड़बड़ाने लगते हैं फिर गंदी-गंदी बाते करने लगते हैं