झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गंगटा का ड्रामाः पहले दो पक्षों में चले लात-घूसे फिर लोगों ने कराई रिश्तेदारी - girl came to live before marriage

गोड्डा जिले के गंगटा में मंगलवार सुबह जमकर हंगामा हुआ. शादी को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ, लात घूसे भी चले. लेकिन स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों में रिश्तेदारी करा दी.

Drama in Gangata of Godda district girl in fiance house before marriage
गंगटा का ड्रामाः पहले दो पक्षों में चले लात-घूसे फिर लोगों ने कराई रिश्तेदारी

By

Published : Oct 26, 2021, 1:54 PM IST

गोड्डा:जिले के गंगटा में मंगलवार को सुबह-सुबह जमकर ड्रामा हुआ. दो पक्षों में पहले जमकर हंगामा हुआ, लात-घूसे चले. आखिरकार स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों में रिश्तेदारी करा दी. लड़की और लड़की की शादी करा दी.

ये भी पढ़ें-टोटल फिल्मीः IAS बनने की थी सनक, इंटरव्यू में फेल होने पर रचा ड्रामा

दरअसल, गंगटा मोहल्ले के युवक की शादी को लेकर रामपुर में बात चल रही थी. लेकिन कभी दहेज तो कभी लॉक डाउन की वजह से शादी की बात टल जा रही थी.
लेकिन इस दौरान लड़के-लड़की ने किसी तरह एक दूसरे का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया. दोनों में बातचीत होने लगी. इस बीच दुर्गापूजा में मेला देखने के बहाने मंगेतर मुकेश पंडित ने लड़की को अपने घर ही बुला लिया और फिर उसे जाने ही नहीं दिया.

घरवाले ढूंढ़ते रहे

इधर, लड़की के न मिलने पर उसके घरवाले उसे ढूंढ़ रहे थे. इस बीच उन्हें पता चला कि लड़की मंगेतर के घर पर पिछले कुछ दिनों से है. बाद में लड़के वालों ने लड़की को उसके घर भेजा. लेकिन लड़की के घरवाले उसे साथ रखने के लिए राजी नहीं हुए. उन्होंने उसे यह कहते हुए साथ रखने से मना कर दिया कि जब वो अपनी मर्जी से घर से गई है तो फिर वहीं चली जाए. इस पर लड़की फिर लड़के के घर लौट आई. बाद में स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों की शादी करा दी.

दोनों पक्षों में हंगामा

स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़की के लड़के घर लौटने पर स्थानीय लोगों ने शादी का दबाव बनाया तो दहेज की मांग की जाने लगी. आरोप है इसको लेकर वर-वधू पक्ष में हंगामा और हाथापाई हुई. लेकिन आखिरकार लोगों ने दोनों की शादी करा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details