झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: तेलंगाना के डॉ रंगैय्या ने बनाई VJAP पार्टी, 81 सीटों पर रखी दावेदारी - विधानसभा चुनाव लड़ेगी वीजीएपी पार्टी

विधानसभा चुनाव में एक और पार्टी ने अपनी दावेदारी पेश की है. यह पार्टी तेलंगाना के 83 वर्षीय डॉ रंगैय्या की वीजीएपी पार्टी है, जो क्रांतिकारी विवेकानंद, महात्मा गांधी, अंबेडकर और जेपी के नामों के पहले अक्षरों से बनी है. रंगैय्या ने सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है.

तेलंगाना के डॉ रंगैय्या ने बनाई VJAP पार्टी

By

Published : Oct 17, 2019, 2:47 PM IST

गोड्डाः विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं, लगभग सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को भी निर्धारित कर लिया है. इसी के बीच एक बार फिर चुनाव में अपनी भागीदारी दिखाने के लिए तेलंगाना के नालगोंडा शहर से 83 वर्षीय डॉ रंगैय्या गोड्डा पहुंच गए हैं. उन्होंने सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. उनकी वीजीएपी पार्टी जो विवेकानंद, महात्मा गांधी, अंबेडकर और जेपी के नाम के पहले अक्षरों से बनी है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि डॉ रंगैय्या ने पिछले लोकसभा चुनाम में तेलंगाना के डॉ रंगैय्या तकनीकी खराबी से रद्द हो गया था, जिसके बाद उन्होंने गोड्डा से चुनाव लड़ा था. चुनाव में उन्हें 1,600 से अधिक मत मिले थे, जो गोड्डा के तीसरे सबसे ज्यादा मिले वोटों में शामिल थे. बीजेपी के निशीकांत दुबे और जेएमएम के प्रदीप यादव के बाद डॉ रंगैय्या को गोड्डा वासियों ने अपने महत्वपूर्ण वोटों से नवाजा था. जिसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव 2019 में चुनाव लड़ने का मन बनाया है.

ये भी पढ़ें- जिस सुदेश महतो की वजह से सिल्ली सीट को मिली पहचान, आज वही हैं इस क्षेत्र से गुमनाम

उन्होंने कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरह से झारखंड की जनता ने उन पर विश्वास किया और उन्हें प्यार दिया वह बहुत सराहनीय रहा. उन्होंने कहा कि मेरा हौसला दोगुना हो चुका है, मुझे उम्मीद है कि इस बार भी जनता मेरे ऊपर विश्वास करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज पूरी व्यवस्था विदेशों की नकल कर रहा है, जिससे हमारी संस्कृति नष्ट हो रही है. कोई भी सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभी रही, जिससे जनता परेशान है. हमारी पार्टी भारतीय संस्कृति को लोगों के बीत जगाए रखने का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details