गोड्डाः विधानसभा चुनाव अब नजदीक हैं, लगभग सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों को भी निर्धारित कर लिया है. इसी के बीच एक बार फिर चुनाव में अपनी भागीदारी दिखाने के लिए तेलंगाना के नालगोंडा शहर से 83 वर्षीय डॉ रंगैय्या गोड्डा पहुंच गए हैं. उन्होंने सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. उनकी वीजीएपी पार्टी जो विवेकानंद, महात्मा गांधी, अंबेडकर और जेपी के नाम के पहले अक्षरों से बनी है.
बता दें कि डॉ रंगैय्या ने पिछले लोकसभा चुनाम में तेलंगाना के डॉ रंगैय्या तकनीकी खराबी से रद्द हो गया था, जिसके बाद उन्होंने गोड्डा से चुनाव लड़ा था. चुनाव में उन्हें 1,600 से अधिक मत मिले थे, जो गोड्डा के तीसरे सबसे ज्यादा मिले वोटों में शामिल थे. बीजेपी के निशीकांत दुबे और जेएमएम के प्रदीप यादव के बाद डॉ रंगैय्या को गोड्डा वासियों ने अपने महत्वपूर्ण वोटों से नवाजा था. जिसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव 2019 में चुनाव लड़ने का मन बनाया है.