गोड्डा: जिले में दोहरे हत्याकांड के विरोध में पीड़ित परिवार ने शव के साथ सड़क जाम किया. जिसमें गोड्डा-पीरपैंती मार्ग पर घंटो सैकड़ों वाहन फंसे रहे. घटना के शिकार निरंजन ठाकुर के परिजन मुआवजे और नौकरी के साथ अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की है.
दोहरे हत्याकांड का विरोध
गोड्डा में पिछले बुधवार को हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर पीड़ित के परिजनों ने शव के साथ घटना स्थल के पास कझिया नदी के समीप सड़क जाम किया. इसके कारण घंटों गोड्डा पीरपैंती मार्ग जाम रहा. सड़क पर सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे रहे. दोहरे हत्याकांड में विनय पासवान और निरंजन ठाकुर की हत्या कर दी गयी थी. जिसमे विनय पासवान के शव के अंतिम संस्कार एक दिन पहले कर दिया गया था. जबकि दूसरा सैलून संचालक जिसकी मौत भागलपुर में हुई थी उसका शव देर से गोड्डा पहुंचा. जहां परिजनों ने गोड्डा-पीरपैंती मार्ग पर शव के साथ जाम किया. इस दौरान घटना में मौत के लिए चिकित्सक को भी जिम्मेदार ठहराया गया.