गोड्डा: जिले के मेहरमा प्रक्षान्द स्वास्थ केंद्र में ड्यूटी के दौरान नशे धुत डॉक्टर की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित की. इस खबर पर जिले के सिविल सर्जन ने संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हुए डॉक्टर का तबादला कर दिया है.
ETV BHARAT IMPACT: सिविल सर्जन ने मेहरमा प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र के नशेड़ी डॉक्टर का किया तबादला - Godda News
गोड्डा में सिविल सर्जन ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेकर नशे में धुत डॉक्टर का तबादला कर दिया है. डॉ अनिल मरांडी को डयूटी के दौरान नशे धुत होकर इलाज करते हुए ईटीवी भारत ने दिखाया था.
गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने मेहरमा के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ अनिल मरांडी को डयूटी के दौरान नशे धुत होकर इलाज करते हुए दिखाया था. वो डयूटी के दौरान इस कदर नशे में थे कि उन्हें खुद का भी ख्याल नहीं रहा. उन्होंने अपनी शर्ट पर वोमेटिंग कर रखी थी.
वहीं, सिविल सर्जन रामदेव पासवान ने चिकित्सक डॉ अनिल मरांडी का ये कहते हुए बचाव किया कि लगातार काफी समय ड्यूटी के कारण वो परेशान थे. हालांकि बाद में खबर की सच्चाई के मद्देनजर कार्रवाई करते हुए डॉ अनिल मरांडी का तबादला बोआरीजोर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र कर दिया गया.