गोड्डा: डिसेबल्ड क्रिकेट बोर्ड ऑफ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट राहुल मेहता ने गोड्डा का दौरा किया, जहां उन्होंने कहा कि अब तक यह कुछ लोगों की पॉकेट संस्था बन गयी थी जहां झारखंड में सिर्फ रांची की प्रतिभाएं सामने आती थीं, अब पूरे राज्य के सभी जिलों की प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से जिलास्तर पर कमेटी गठित की जा रही है.
इसकी पहल गोड्डा से की जा रही है. गोड्डा जिले में दिव्यांग क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य डिसेबल्ड क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष एवं झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने दौर किया.
उन्होंने कहा कि झारखंड डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन का राज्य के सभी जिलों में विस्तार किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से टैलेंट सामने आए और वे अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सके.
सभी जिलों में कमेटी का गठन
साथ ही कहा कि डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन का एजेंडा स्पष्ट है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं का विकास नहीं हो पा रहा उसे उभारने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
इसके लिए सभी जिलों में डिसेबल्ड क्रिकेट कमेटी का गठन किया जा रहा है . उन्होंने कहा इसके पूर्व स्टेट स्तर पर कमेटियां चला करती थी जहां कुछ चंद लोगों के हाथों में सबकुछ होता था.
ऐसे में सही प्रतिभाओं का चयन नहीं हो पाता था. उन्होंने कहा कि गोड्डा जिले में भी इसका गठन किया गया है ताकि यहां के सशक्त टीम निकल कर सामने आए और अपनी टैलेंट के बल पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक परचम लहराए .
यह भी पढ़ेंःझारखंड में तीन महीने में 15 हजार लोगों को दी जाएगी नौकरी: सीएम हेमंत सोरेन
एक सवाल के जवाब में कहा कि वैसे तो कई एसोसिएशन कार्यरत हैं लेकिन यह एक मान्यता प्राप्त एसोसिएशन है . इसके बूते ही लोग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकते हैं.
गैर मान्यता प्राप्त एसोसिएशन के माध्यम से खिलाड़ी जिला स्तर तक ही सिमट कर रह जाते हैं. उन्होंने कहा इस खेल में अपार संभावनाएं है, सरकार डिसेबल्ड क्रिकेट को लेकर गंभीर है तथा कई खिलाड़ी इससे लाभान्वित भी हुए हैं.
गौरतलब हो कि गोड्डा से पूर्व में भी मनीष सिंह सरीखे कुछ खिलाड़ियों बड़ा नाम कमाया है. इस मौके पर डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव अमरेंद्र सिंह बिट्टू , एडीपीओ शंभू दत्त मिश्रा, नेट बॉल संघ के सचिव गुंजन कुमार,साज के संस्थापक मो. इस्लाम, डीएससी कार्यालय प्रभारी हसन जमील, राष्ट्रीय नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिसा आदि मौजूद थे.