गोड्डा: कोरोना काल में पहली बार गोड्डा में जिला स्तरीय योग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन किया गया. चयनित खिलाड़ी ही राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे.
गोड्डा में कोरोना काल में पहली बार जिला स्तरीय योग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें चयनित प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन गोड्डा नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ गुड्डू मंडल ने किया. इस दौरान राष्ट्रीय नेटबॉल खिलाड़ी मोनालिशा और गुंजन झा मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-गढ़वा में भीषण बस दुर्घटना, 25 से अधिक घायल, तीन रांची रिम्स रेफर
योग के बारे में बताया गया
प्रतियोगिता के उद्घाटन संबोधन में नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र उर्फ गुड्डू मंडल ने कहा कि योग समय की जरूरत है. आज लोग कई तरह तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में योग ही हमें स्वस्थ रख सकता है, इसलिए रोजाना आधा घंटा समय निकालकर योग करना चाहिए. वहीं, नेटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनालिशा ने कहा कि जिले में योग की ढेर सारी प्रतिभाएं है. जरूरत है उन्हें तलाश कर तरासने की और इसकी पहल गोड्डा में कोरोना जैसे विपरीत हालात में शुरू किया गया है. इसमें लोग कोरोना गाइड का अनुपालन भी कर रहे हैं.