गोड्डा: लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन के जरिए एक एप की शुरुआत की गई. इसके माध्यम से लोगों को उनके घर पर जरूरी सामान पहुंचाया जाएगा. वहीं, सामान पहुंचाने का प्रशासन कोई शुल्क नहीं लेगा.
जिला प्रशासन ने ऑनलाइन मुफ्त ई-सेवा की शुरूआत की गोड्डा में कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन के जरिए लोगों की परेशानी को देखते हुए ऑनलाइन फ्री सेवा की शुरुआत की गई. इसके तहत लोगों को जरूरी सामान उनके घर पर मिलना संभव हो सकेगा. इस सेवा के लिए लोगों को ई-सेवा गोड्डा एप डाउनलोड करना होगा. इस एप के माध्यम से ऑनलाइन सामान का आर्डर किया जाएगा और सामान आपके दरवाजे पर उपलब्ध हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- गिरिडीहः जहनाडीह में DC-SP ने किया फ्लैग मार्च, कई जगहों पर किया औचक निरीक्षण
बता दें कि ये सेवा बिल्कुल मुफ्त है. इस सेवा की शुरुआत उपायुक्त किरण कुमारी पासी के जरिए की गई. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में लॉकडाउन है और सभी गली को सील कर दिया गया है. ऐसे में ये सेवा कारगर साबित हो सकता है, बशर्ते की लोग इस डिजिटल सेवा का पूरी ईमानदारी से लाभ उठाएं. इससे सबसे ज्यादा फायदा ये होगा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहेगी. वहीं, इस सेवा के अंतर्गत घरेलू जरूरी सामान, सब्जी, दवा, दूध आदि सामान शामिल है.