गोड्डा: कोविड-19 महामारी के फैलाव से बचाने के लिए समाहरणालय में एनजीओ की विभिन्न प्रखंडों में सहयोग के लिए चर्चा की गई. जिसमें सभी एनजीओ को निर्देश दिए गए कि वे बताए कि कोविड-19 में किस प्रकार की सहायता एनजीओ और उनके वॉलिंटियर्स के जरिए प्रदान करेंगे.
वहीं, इस बैठक में सभी स्वयंसेवी संस्थाएं अपने-अपने कार्यों की सूची प्रस्तुत की. स्वयंसेवी संस्था के जरिए कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन के सहयोग की बात भी कही गई. उन्हें निर्देश दिए गया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर वे अपने नजदीकी प्रखंड के साथ में संपर्क कर कार्यों का समाधान करें. साथ ही बताया गया कि एनजीओ संस्था की मदद के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए जिले में विभिन्न सुविधाओं को प्राप्त की जा सकती है. वहीं, जिले में नए-नए रोजगार के सृजन किए जा रहे हैं, जिसमें वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान कार्य करने वाले मजदूर को साबुन, सेनेटाइजर और मास्क का उपयोग करना जरूरी है, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो.