झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: कोरोना की लड़ाई में जिला प्रशासन ने एनजीओ को सौंपी बड़ी जिम्मेवारी

गोड्डा में कोविड-19 महामारी के बढ़ते संक्रमण के बचाव के लिए जिला प्रशासन ने एनजीओ को जिम्मेवारी सौंपी है. स्वयंसेवी संस्था के जरिए कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन के सहयोग की बात भी कही गई. उन्हें निर्देश दिए गया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर वे अपने नजदीकी प्रखंड के साथ में संपर्क कर कार्यों का समाधान करें.

District administration gave responsibility to NGOs in battle of Corona
एनजीओ को सौंपी गई बड़ी जिम्मेवारी

By

Published : Apr 30, 2020, 11:52 AM IST

गोड्डा: कोविड-19 महामारी के फैलाव से बचाने के लिए समाहरणालय में एनजीओ की विभिन्न प्रखंडों में सहयोग के लिए चर्चा की गई. जिसमें सभी एनजीओ को निर्देश दिए गए कि वे बताए कि कोविड-19 में किस प्रकार की सहायता एनजीओ और उनके वॉलिंटियर्स के जरिए प्रदान करेंगे.

वहीं, इस बैठक में सभी स्वयंसेवी संस्थाएं अपने-अपने कार्यों की सूची प्रस्तुत की. स्वयंसेवी संस्था के जरिए कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन के सहयोग की बात भी कही गई. उन्हें निर्देश दिए गया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर वे अपने नजदीकी प्रखंड के साथ में संपर्क कर कार्यों का समाधान करें. साथ ही बताया गया कि एनजीओ संस्था की मदद के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए जिले में विभिन्न सुविधाओं को प्राप्त की जा सकती है. वहीं, जिले में नए-नए रोजगार के सृजन किए जा रहे हैं, जिसमें वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान कार्य करने वाले मजदूर को साबुन, सेनेटाइजर और मास्क का उपयोग करना जरूरी है, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो.

ये भी पढ़ें- लालू यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, समर्थकों ने ली राहत की सांस

बता दें कि जिले में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री दीदी किचन में सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए महोदय के जरिए बताया गया कि उच्च गुणवत्ता वाले भोजन मुख्यमंत्री दीदी किचन में दिए जाएं ताकि इस विकट परिस्थिति में लोग भर पेट खाना खा सकें. वहीं, लॉकडाउन की अवधि तक खाद्य सामग्री डिलीवरी कराने की व्यवस्था जिले में ऑनलाइन की गई है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर स्वयंसेवी संस्था भी इस तरह के कार्यों में आगे आएं, ताकि कोरोना जैसे भयानक बीमारी का सामना करने में मदद की जा सके. जिले के कुल 10 स्वयंसेवी संस्था के जरिए अपने-अपने विचार महोदय के समक्ष प्रस्तुत किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details