गोड्डा: जिले के मेहरमा में दो चिकित्सकों के बीच विवाद गहराता जा रहा है. डॉ रंजन कुमार ने अपने ही सीएचसी प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह पर जान से मारने का आरोप लगाया है.
गोड्डा के मेहरमा में एक चिकित्सक ने अपने सीएचसी प्रभारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, डॉ रंजन कुमार कुछ दिन पहले तक मेहरमा स्वास्थ केंद्र में पदस्थापित थे. उनकी तत्काल प्रतिनियुक्ति ठाकुरगंगटी कर दी गयी. इस वजह से सीएचसी प्रभारी के साथ उनकी अनबन हो गई. डॉ रंजन कुमार ने मेहरमा थाना में सीएचसी प्रभारी डॉ अरविंद कुमार सिंह के विरुद्ध जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है, साथ ही मेहरमा का क्वार्टर खाली करने को भी कहा गया है.