झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में तीन दशक से पुनर्वास का इंतजार कर रहे लोग, ईसीएल ललमटिया खदान से विस्थापित आज भी सड़क पर - गोड्डा न्यूज

गोड्डा में ओपन कास्ट माइंस ECL ललमटिया से विस्थापितों को तीन दशक बीतने के बाद भी ठीक से बसाया नहीं गया है. जिससे यहां के लोग काफी नाराज हैं.

11
11

By

Published : May 25, 2023, 8:33 AM IST

Updated : May 25, 2023, 8:46 AM IST

देखें वीडियो

गोड्डाः जिले के राजमहल कोल परियोजना को शुरू हुए चार दशक हो चुके हैं, लेकिन इतने दिनों बाद भी उस पहले गांव का पुनर्वास अब तक ईसीएल प्रबंधन नही करा पायी है, जिसे सबसे पहले विस्थापित किया गया था. यह गांव है हिजुकिता. इस गांव के ग्रामीणों को ललमटिया में नवोदय स्कूल के पास भू-आवंटित कर दिया गया. लेकिन शर्तों के मुताबिक अन्य किसी भी चीज की व्यवस्था नहीं की. आज भी हिजुकिता गांव के विस्थापित परिवार अपने पुनर्वास के लिए संघर्षरत हैं.

ये भी पढ़ेंः Godda News: गोड्डा में सड़कें बदहाल, शिलान्यास के बाद भी कार्य आरंभ नहीं होने पर हो रही राजनीति

इतना ही नहीं अब ईसीएल प्रबंधन के द्वारा इस गांव को लोगों को वहां से भी बेदखल किया जा रहा है, जहा वो रह रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ईसीएल प्रबंधन ने 30-40 साल बीत जाने के बाद भी हमारा पुनर्वास नहीं किया और हम जहा रह रहे हैं, उस जगह को बेतरतीब ढंग से उजाड़ कर बसाया जा रहा है. उसमें भी इस बात का ख्याल नहीं रखा जा रहा है कि आस पास का सांस्कृतिक सामंजस्य बना रहे.

ग्रामीणों का कहना कि सभी जाति धर्म के लोगों को बसाया जाय, जिससे आपसी सौहार्द्र का माहौल बना रहे. इसे लेकर ग्रामीण धरने पर हैं. अब सवाल यह है कि इतने लंबे वक्त के बाद भी जब पुनर्वास नहीं पूरा हुआ तो लोग ईसीएल प्रबंधन पर कैसे भरोसा करें. हाल के दिनों में तालझारी के रैयतों ने ईसीएल के भूमि अधिग्रहण का यही कहते हुए विरोध किया था कि पहले के उनके अनुभव बुरे हैं. जब ईसीएल प्रबंधन को जमीन अधिग्रहण करनी होती है तो वे रैयतों की खूब खातिरदारी करते हैं, लेकिन जमीन अधिग्रहण करते ही उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया जाता है. आए दिन नए भूमि अधिग्रहण का रैयत विरोध करते हैं. जबकि हिज़ुकिता का रवैया ईसीएल की जमीन दाताओं के उपेक्षा पूर्ण रवैये को दिखाता. क्योंकि पहली बार यहीं से कोयला निकला और इन्हें ही अभी तक पुनर्वासित नहीं किया गया है. ऐसे में लोग ईसीएल प्रबंधन पर क्यो भरोसा करे.

Last Updated : May 25, 2023, 8:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details