गोड्डा: दिव्यांग क्रिकेटर मनीष सिंह का चयन कर्नाटक के हुबली में आयोजित ट्रेनिंग शिविर के लिए हुआ है. पूरे देश के कुल 28 खिलाड़ी इसमें शिरकत कर रहे हैं, जिसमें ईस्ट जोन से चार खिलाड़ियों में मनीष का टीम में बतौर स्पिनर चयन हुआ है.
झारखंड के रामगढ़ से बबन सिंह का भी चयन हुआ है. पिछले साल बनारस में आयोजित राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में मनीष सिंह को सर्वाधिक विकेट लेने पर उन्हें बेस्ट बॉलर ऑफ इंडिया का पुरस्कार भी दिया गया था. इस बारे में झारखंड दिव्यांग क्रिकेट संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत झा ने बताया कि बीसीसीआई के द्वारा इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कुल 28 खिलाड़ियों में 20 खिलाड़ी का अंतिम रूप से चयन होगा जो इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड कप में भाग लेंगी.