झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: विजयदशमी पर उमड़ रही भक्तों की भीड़, एसपी ने की कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील - गोड्डा एसपी वाई एस रमेश ने की लोगों से अपील

गोड्डा जिले में विजयादशमी के दिन भक्ति और उल्लास का माहौल है. पारंपरिक रूप से लगे मेलों में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही है. इसको लेकर एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करें.

devotees-celebrate-vijayadashami-in-godda
भक्ति और उल्लास का माहौल

By

Published : Oct 26, 2020, 2:01 PM IST

गोड्डा:जिले में विजयदशमी को लेकर लोगों मे उल्लास का माहौल है. लोग एक दूसरे को शुभकामना दे रहे हैं. वहीं एस समेत प्रशासन ने लोगों से अपील की है की वे प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करें.

देखें पूरी खबर
भक्ति और उल्लास का माहौलजिले मे शहरी क्षेत्र मे जहां विजयदशमी को लेकर हर तरफ भक्ति और उल्लास का माहौल है. ग्रामीण क्षेत्रों मे भी दशहरे के मौके चारों ओर खुशी और उमंग का वातावरण है. गोड्डा में कुछ ऐसी जगह हैं जहां पिछले सौ सालों से ज्यादा वक्त से प्रतिमा की स्थापना की जा रही है. इनमें गोड्डा जिले के दो पुराने स्टेट का नाम प्रमुख है, जो बलबड्डा स्टेट और बारकोप स्टेट प्रमुख हैं. ये दो ही पुराने राजघराने हुआ करते थे. बाद मे ये बड़े जमींदार हुए. इसके बाद जब आजादी के बाद इनकी जमींदारी खत्म हुई तो फिर इनको राज्य सरकार ने अपने संरक्षण मे ले लिया.

इसे भी पढे़ं-400 सालों से चली आ रही दुर्गा पूजा की परंपरा, राजपरिवार ने पूरी की तैयारी


मेलों में रौनक
इन मेलों का नियंत्रण जिला प्रशासन के हाथों में आ गया है. एक वक्त ऐसा था जहां इन दो जगहों के अलावा महगामा में ही पूरे जिले के लोग मेला देखने जाते थे. इस बार भी मेले की रौनक बरकरार है, लेकिन लोग सावधानी बरत रहे हैं. बड़ी दुकानों की जगह छोटी दुकानों ने ले ली है. खुले मैदान मे बलबड्डा मेले मे लोगों को दूर-दूर जमीन पर समान बेचते देखा गया. वहीं खरीददार में भी थोड़ी कमी रही, लेकिन सामाजिक दूरी का अनुपालन कर रहे हैं. पूजा पंडालों को सेनेटइज भी किया जा रहा है. इधर जिला प्रशासन ने लोगों को दशहरा की शुभकामना दी है. वहीं प्रतिमा विसर्जन के दौरान कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने और भाईचारे के वातावरण में त्योहार को मनाने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details