गोड्डा: कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह का कहना है कि गुजरात की कंपनी गोड्डा आए और गोड्डा के लोग गुजरात कमाने जाएं ऐसा नहीं चलेगा. उनके आह्वान पर 75 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को देने की मांग पर शनिवार को हजारों बेरोजगार गोड्डा पहुंच गए. गोड्डा में बेरोजगार युवाओं का हुजूम उमड़ रहा था. हर युवा के हाथ रिज्यूम था. सबकी मांग थी कि हम शिक्षित हैं, योग्यता रखते हैं और काम को लेकर जरूरतमंद हैं हमें रोजगार चाहिए (Demonstration Against Adani Power Plant).
ये भी पढ़ें-80 के दशक में शुरू हुआ नक्सलवाद अब झारखंड में तोड़ रहा दम, दो वर्षों में सबसे ज्यादा हुआ नुकसान
बता दें कि झारखंड सरकार ने निजी कंपनी में स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत रोजगार का कानून बनाया है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने गोड्डा जिले के युवाओं से आह्वान किया था कि वे अपना रेज्यूम लेकर अडानी पावर प्लांट के गेट पर आएं. उनके आह्वान पर हजारों की संख्या बेरोजगार उमड़ पड़े, शहर में कई जगह जाम लगे. हालांकि प्रशासन ने प्रदर्शन के मद्देनजर पहले ही तैयारी कर ली थी. प्रदर्शनकारियों के लिए डीआरडीए कार्यालय परिसर में जगह अलॉट कर दी थी.
प्रदर्शन करने आए युवाओं का आरोप था कि गोड्डा में अडानी पावर प्लांट शुरू हो गया है लेकिन बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. किसी न किसी बहाने स्थानीय लोगों को रिजेक्ट कर बाहरी लोगों को बहाल किया जा रहा है. यहां स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाय. वहीं विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि युवाओं की मांग जायज है और राज्य सरकार ने भी युवाओं के हित में कानून बना रखा है. गुजरात की कंपनी गोड्डा आए और गोड्डा के लोग गुजरात कमाने जाएं ऐसा नहीं चलेगा.