गोड्डाःजिले के मेहरमा में शादी के पहले दिन ही एक दुल्हन का सुहाग उजड़ गया. सुबह घर के पास ही कुएं में दूल्हे की लाश मिली. इसके बाद से दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है. दूल्हे की मौत कोई हादसा है या कुछ और पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें-कोरोना ने छीना सुहागः शादी के महज 7 दिन बाद पति की हुई मौत
गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के बनोधा गांव के राकेश की शादी एक दिन पहले मंगलवार को ही हुई थी. शादी के बाद वह अपनी दुल्हन के साथ सुबह 11 बजे घर लौटा था. अभी रस्म रिवाज पूरी किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी. इधर घर के लोग शाम को अपने-अपने कमरे में चले गए. लोग बुधवार सुबह उठे तो राकेश घर में नहीं था. इस पर लोगों ने आस-पास उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला. इस बीच किसी ने पास के ही कुएं में शव होने की खबर दी. इस पर लोग वहां पहुंचे, यहां शव की पहचान राकेश के रूप में कई गई. कुएं में शव देख इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने शव को कुएं से बाहर निकाला.