झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी के अगले ही दिन दुल्हन हुई विधवा, कुएं में मिली दूल्हे की लाश - कुएं में मिला दूल्हे का शव

मेहरमा के बनोधा गांव में विवाह के अगले दिन ही युवक की कुएं में लाश मिली. इससे दुल्हन का सुहाग उजड़ गया. इससे दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सुहागरात को ही विधवा हुई दुल्हन
सुहागरात को ही विधवा हुई दुल्हन

By

Published : Jul 7, 2021, 2:20 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 2:40 PM IST

गोड्डाःजिले के मेहरमा में शादी के पहले दिन ही एक दुल्हन का सुहाग उजड़ गया. सुबह घर के पास ही कुएं में दूल्हे की लाश मिली. इसके बाद से दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है. दूल्हे की मौत कोई हादसा है या कुछ और पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना ने छीना सुहागः शादी के महज 7 दिन बाद पति की हुई मौत

गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के बनोधा गांव के राकेश की शादी एक दिन पहले मंगलवार को ही हुई थी. शादी के बाद वह अपनी दुल्हन के साथ सुबह 11 बजे घर लौटा था. अभी रस्म रिवाज पूरी किए जाने की प्रक्रिया चल रही थी. इधर घर के लोग शाम को अपने-अपने कमरे में चले गए. लोग बुधवार सुबह उठे तो राकेश घर में नहीं था. इस पर लोगों ने आस-पास उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला. इस बीच किसी ने पास के ही कुएं में शव होने की खबर दी. इस पर लोग वहां पहुंचे, यहां शव की पहचान राकेश के रूप में कई गई. कुएं में शव देख इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने शव को कुएं से बाहर निकाला.

देखें पूरी खबर

नववधू का रो-रोकर बुरा हाल

इधर नवविवाहिता ने बताया कि उसका पति रात के 11 बजे छत पर सोने की बात कह कर चला गया था. इसके बाद वह नहीं लौटा, उसको पति की मौत की खबर मिली तो रो-रोकर बुरा हाल हो गया. एक ही रात में नवविवाहिता के मांग का सिंदूर उजड़ गया. एक दिन पहले जिस घर मे जश्न का माहौल था, वहां मातम होने लगा. हर तरफ लोग रो रहे थे. नवविवाहिता का रो-रो कर बुरा हाल था. राकेश के पिता जगदीश यादव बस ये कह रहे थे कि हाय मेरा जेठा बेटा था चला गया. मां का भी रो-रो कर बुरा हाल था.

छत पर सोने गया था तो कुएं में कैसे मिली लाश

युवक छत पर सोने की बात कहकर गया था, लेकिन सुबह कुएं में लाश मिली. इससे सवाल उठ रहा है कि युवक कुएं के पास क्यों गया. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details