झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में डोभा में डूबने से बुजुर्ग की मौत, पूर्व विधायक ने कहा- सरकारी राशि का हो रहा दुरूपयोग - लापता था बुजुर्ग

गोड्डा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डोभलुक्का गांव में डोभा में डूबकर एक वृद्ध की मौत हो गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की छानबीन शुरी कर दी.

घटनास्थल पर लोगों की भीड़

By

Published : Oct 20, 2019, 12:21 PM IST

गोड्डा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डोभलुक्का गांव में जल संरक्षण से जुड़ी योजना डोभा में डूबकर एक वृद्ध की मौत हो गई. लोगों ने कहा कि ये योजना सिर्फ लूट के लिए बनी है, इससे लोगों की जान जा रही है. मृतक की पहचान मनीराम मढ़ैय्या के रूप में हुई ,है जो पिछले तीन दिनों से लापता था.

देखें पूरी खबर

डोभा में डूबने से मौत की आशंका
जानकारी के अनुसार मनीराम मढ़ैय्या अपने रिश्तेदार के घर दुमका गया था. इसी क्रम में वो वहां से घर जाने के लिए निकला लेकिन पिछले तीन दिन से लापता था. घर के लोगों ने आस-पास और रिश्तेदारों से पता लगवाया लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद एक व्यक्ति का शव लोगों ने तैरते देखा. लोगों ने आशंका जताई कि शौच के दौरान वृद्ध की डोभा में डूबने से मौत हुई होगी.

ये भी पढ़ें-CM ने जन चौपाल में डीसी को लगाई फटकार, कहा काम करो, नहीं तो नपोगे

जांच में जुटी पुलिस
इधर, शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकाला और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. इधर परिजनों और ग्रामीणों का कहना कि जहां डोभा बना है, इससे किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ लेकिन लोगों की जान जरूर जा रही है.

सरकारी राशि की लूट-खसोट
वहीं, पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि डोभा योजना से लोगों की जान ही गयी है. पूरे राज्य में कई लोगों की मौत हो गयी है. इस तरह की योजना सिर्फ सरकारी राशि की लूट-खसोट के लिए बनी है. वहीं संजय यादव ने लोगों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details