झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा के ललमटिया MGR रेलवे ट्रैक पर मिला शव, इलाके में फैली सनसनी - गोड्डा में रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से इलाके में सनसनी

गोड्डा के ललमटिया थाना के बागजोरी के पास कहलगांव-एमजीआर रेलवे ट्रैक पर बुधवार को एक सिर कटी लाश मिली है. इसकी खबर मिलते ही पूरे इलाके में ये खबर सनसनी की तरह फैल गई. जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.

Dead body found of youth on MDR railway track in Godda
Dead body found of youth on MDR railway track in Godda

By

Published : Jul 29, 2020, 1:57 PM IST

गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के एमजीआर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक बीते सोमवार से लापता था, जिसका शव बुधवार को रेलवे ट्रैक से मिला.

ललमटिया थाना के बागजोरी के पास कहलगांव एमजीआर रेलवे ट्रैक पर बुधवार को एक सिरकटी लाश मिली है. इसकी खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनीफैल गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है. जानकारी के अनुसार मरनेवाला नूनजोर निवासी ब्रह्मदेव यादव का बेटा अनुज यादव है. जो चाय और पान की दुकान चलाता था. इसके साथ ही उसका लकड़ी मील का भी कारोबार था. वह बीते सोमवार की शाम दुकान बंद करने के बाद घर के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा था.

ये भी पढ़ें- BJP के जिला कार्यालयों के उद्घाटन पर JMM ने उठाये सवाल, कहा- नोटबंदी के दौरान खरीदी गई थी जमीन


घटना के बाद मृतक के परिजनों ने बताया कि अनुज प्रतिदिन शाम को दुकान बंद करने के बाद घर वापस लौटता था, लेकिन सोमवार को वह वापस नहीं लौटा. ऐसे में परिवारवालों ने बताया कि घटना की रात उन्होंने सोचा की अनुज कहीं रूक गया होगा और सुबह घर आ जाएगा, लेकिन अगली सुबह उसकी लाश मिली. परिवार वालों ने बताया कि अनुज नशे का आदि था. ऐसे में कुछ अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि कहीं नशे में आकर वह रेलवे ट्रैक पर चला गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. ऐसे में लोग तरह-तरह की आशंकाएं लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस घटना की सभी बिंदुओं पर तफ्तीश में जुट गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details