गोड्डा: जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र के एमजीआर रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक बीते सोमवार से लापता था, जिसका शव बुधवार को रेलवे ट्रैक से मिला.
ललमटिया थाना के बागजोरी के पास कहलगांव एमजीआर रेलवे ट्रैक पर बुधवार को एक सिरकटी लाश मिली है. इसकी खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनीफैल गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है. जानकारी के अनुसार मरनेवाला नूनजोर निवासी ब्रह्मदेव यादव का बेटा अनुज यादव है. जो चाय और पान की दुकान चलाता था. इसके साथ ही उसका लकड़ी मील का भी कारोबार था. वह बीते सोमवार की शाम दुकान बंद करने के बाद घर के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा था.