गोड्डा:नवनिर्मित चरणामृत पुल के पास एक युवक का शव मिला है. शव की पहचान रोहित साव के रूप में की गई है. युवक कमभारा का रहने वाला था. लोगों का कहना है कि सुबह जब लोग पुल के पास से गुजर रहे थे तो उनकी नजर रोहित साव के शव पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
पुल के नीचे शव मिलने की बात जैसे ही लोगों को पता चली पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. शव देखकर आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की हत्या की गई है. वहीं सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का भी प्रयास किया गया है.
कहा जा रहा है कि युवक मंगलवार से ही गायब था. जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. लेकिन उन्हें कही भी रोहित की पता नहीं चला. इसके बाद अब बुधवार सुबह को उसके शव मिलने की बात लोगों ने बताई. जिसके बाद पूरे घर में कोहराम मच गया.
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल पर अक्सर जुआरियों और नशेड़ियों का अड्डा रहता है. यही कारण है कि आये दिन यहां कोई न कोई अपराध होते रहते हैं.
शव मिलने आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा भी किया और काफी देर कर हटिया चौक को जाम रखा. हंगामे के कारण कारण गोड्डा-पीरपैंती मार्ग पर यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा. आक्रोशित ग्रामीण दोषी को गिरफ्तार करने और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.