गोड्डा: जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के देवन चक में कुएं से एक किशोर का शव मिला है. कोई हत्या तो कोई आत्महत्या मान रहा है. बता दें कि मेहरमा थाना क्षेत्र में एक ही दिन में ये दूसरा शव मिला है. इससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गोड्डा के मेहरमा थाना क्षेत्र के देवन चक गांव में कुएं में एक किशोर का शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान मोहम्मद असर के रूप में हुई है. मोहम्मद असर की उम्र 18 साल के आसपास बताई जा रही है.
गोड्डा: कुएं में मिला किशोर का शव, दो दिन से था गायब - मेहरमा में कुएं से किशोर का शव मिला
गोड्डा में मेहरमा थाना क्षेत्र के देवन चक में कुएं से एक किशोर का शव मिला है. मेहरमा थाना क्षेत्र में एक ही दिन में ये दूसरा शव मिला है. मृतक की उम्र 18 साल के आसपास बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:हर्ल के सामने मजदूरों का नग्न प्रदर्शन, प्रबंधन विरोधी लगाए नारे
जानकारी के मुताबिक किशोर पिछले दो दिनों से लापता था. परिजनों को लग रहा था कि रिश्तेदार के यहां वह चला गया है, लेकिन दो दिन बाद इस तरह कुएं में किशोर का शव मिलने से पूरा परिवार सदमे में है. परिजन भी इस घटना की वजह का अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं. कुछ हत्या तो कुछ इसे आत्महत्या की घटना कह रहे हैं. बता दें कि मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरमा बाजितपुर में आज ही एक युवक बिकास कुमार ने पेड़ से लटक सुबह आत्महत्या कर ली है. इस तरह एक ही थाना क्षेत्र में अलग अलग घटना में दो लोगों की मौत हुई है. दोनों ही घटना में आत्महत्या जैसी बात कही जा रही है.