झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घर बसाने की चाह में दिल्ली से गोड्डा लौट रहा था युवक, हमसफर एक्सप्रेस के टॉयलेट में मिला शव - झारखंड न्यूज

दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गोड्डा तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के टॉयलेट में गोड्डा के युवक का शव बरामद (Dead Body Of Youth Found In Humsafar Express) किया गया है. युवक शादी करने के लिए गोड्डा आ रहा था, लेकिन जीवित नहीं पहुंच सका.

Dead Body Of Youth Found In Humsafar Express
Dead Body Of Youth Found In Humsafar Express

By

Published : Jan 3, 2023, 4:06 PM IST

गोड्डा: भागलपुर स्टेशन में ट्रेन की सफाई के दौरान दिल्ली से गोड्डा तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस के बोगी के टॉयलेट से गोड्डा के युवक का शव बरामद किया (Dead Body Of Youth Found In Train Toilet) गया. शव की पहचान के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद परिजन भागलपुर पहुंचे और शव की पहचान की. इसके बाद रेल पुलिस मंगलवार को गोड्डा के महगामा थाना क्षेत्र की धर्मोडीह पंचायत अंतर्गत खुटहरी गांव जीतलाल टुडू (34 वर्ष) का शव लेकर पहुंची तो पूरे गांव में मातम पसर गया. जानकारी के मुताबिक जीतलाल दिल्ली में काम करता था. उसकी शादी घरवालों ने तय कर दी थी. जीतलाल अपनी शादी के लिए घर लौट रहा था. वो दिल्ली से गोड्डा आने वाली साप्ताहिक ट्रेन हमसफर एक्सप्रेस में सवार हुआ था, लेकिन वह जिंदा गोड्डा नहीं पहुंचा.

ये भी पढे़ं-Jharkhand: अर्थी को कंधा देने कोई नहीं आया आगे, गोड्डा पुलिस ने पहुंचाया श्मशान

कोच की सफाई के दौरान टॉयलेट बंद मिलने पर हुआ संदेहः इधर, कोच की साफ-सफाई के लिए जब भागलपुर में ट्रेन के टॉयलेट को खोला जाने लगा तो टॉयलेट अंदर से बंद पाया गया गया. बाद में सफाई कर्मियों ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी. इसके बाद रेल पुलिस पहुंची और ट्रेन के टॉयलेट के दरवाजे को काफी मशक्कत के बाद खोला. ट्रेन की कोच संख्या B 3 के बाथरूम में जीतलाल का शव पड़ा (Dead Body Found In Train Toilet In Bhagalpur) था. शव ट्रेन के सीट बेल्ट से बंधा हुआ था. जिसे बाहर निकाला गया. मृतक के पास से एक आईकार्ड मिला है. जिसमें उसका डिटेल था. फिर इसकी सूचना घरवालों को दी गई.

पुलिस यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुटीः इस संबंध में मृतक के भाई सुरेंद्र टुडू ने बताया कि जीतलाल टुडू को शादी के लिए घर बुलाया गया था. शव तकरीबन चार दिन पुराना है. इधर पोस्टमार्टम की औपचारिकता के बाद शव लेकर परिजन गांव आये. जहां गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. एक तरफ घरवाले शादी की तैयारी में लगे थे तो दूसरी ओर दूल्हे ने ही अपनी इहलीला समाप्त कर (Groom Finished His Life) ली. घरवालों ने कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. वहीं पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details