झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घर में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - Jharkhand news

गोड्डा में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों का कहना है कि राहुल की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है. उन्होंने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है.

Dead body of young man found in suspicious condition at hom
Dead body of young man found in suspicious condition at hom

By

Published : Mar 26, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 10:07 PM IST

गोड्डा:जिले केपथरगामा थाना के सुरनी गांव में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की गला दबा कर हत्या की गई है. परिदजनों का कहना है कि राहुल सिंह अपने घर मे अकेले था. उसके घर के बाकी सदस्य एक समारोह में बांका जिले के बौसी गए हुए थे. राहुल को भी वहां जाना था लेकिन वह नहीं पहुंचा. समारोह में राहुल के नहीं पहुंचने पर जब परिजनों ने फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद परिजनों को अनहोनी का शक हुआ और उन्होंने किसी को घर भेजा जहां उसकी लाश पड़ी मिली.

मृतक के परिजनों का कहना है कि राहुल बेड पर बेसुध पड़ा हुआ था और उसके गले मे साड़ी लिपटी हुई थी. सूचना के बाद राहुल के पिता बिमल सिंह और अन्य परिजन घर पहुंचे. जैसे ही परिजनों ने राहुल की लाश देखी उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पथरगामा थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. राहुल के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या हुई है और उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:गोड्डा में रिश्ता हुआ शर्मसार, बेटी ने पिता पर लगाया दुष्कर्म की कोशिश का आरोप

मृतक राहुल के परिजनों ने पास के व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ जमीन का विवाद चल रहा था, और हत्या के पीछे जमीन विवाद हो सकता है. इधर पुलिस भी इसे आत्महत्या की जगह प्रथम दृष्टया हत्या मान रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि वे सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं और जल्द ही घटना उद्भेदन कर लिया जाएगा.

Last Updated : Mar 26, 2022, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details