गोड्डा:जिले केपथरगामा थाना के सुरनी गांव में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक की गला दबा कर हत्या की गई है. परिदजनों का कहना है कि राहुल सिंह अपने घर मे अकेले था. उसके घर के बाकी सदस्य एक समारोह में बांका जिले के बौसी गए हुए थे. राहुल को भी वहां जाना था लेकिन वह नहीं पहुंचा. समारोह में राहुल के नहीं पहुंचने पर जब परिजनों ने फोन लगाया तो उसने फोन नहीं उठाया. इसके बाद परिजनों को अनहोनी का शक हुआ और उन्होंने किसी को घर भेजा जहां उसकी लाश पड़ी मिली.
मृतक के परिजनों का कहना है कि राहुल बेड पर बेसुध पड़ा हुआ था और उसके गले मे साड़ी लिपटी हुई थी. सूचना के बाद राहुल के पिता बिमल सिंह और अन्य परिजन घर पहुंचे. जैसे ही परिजनों ने राहुल की लाश देखी उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पथरगामा थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. राहुल के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या हुई है और उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है.