झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा: मेडिकल छात्रा का शव पहुंचने पर गमगीन हुआ माहौल, लोगों ने लगाए 'हत्यारे को फांसी दो' के नारे - medical student of godda died

11 जनवरी से गायब गोड्डा निवासी मेडिकल छात्रा का शव रांची से गोड्डा पहुंचा. छात्रा के शव को अंतिम दर्शन के लिए गोड्डा शहीद स्तंभ परिसर में रखा गया. इस मौके पर शहर के गणमान्य लोगों के अलावा कई राजनीतिक दल के लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे.

dead-body-of-medical-student-reached-godda
मेडिकल छात्रा का शव पहुंचा गोड्डा

By

Published : Jan 13, 2021, 4:38 PM IST

गोड्डा: 11 जनवरी से गायब जिला निवासी मेडिकल छात्रा का शव जब रांची से पहुंचा, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया. लोग छात्रा के हत्यारे को फांसी दो के नारे लगा रहे थे. वहीं, विधायक अमित मंडल ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

छात्रा के शव को अंतिम दर्शन के लिए गोड्डा शहीद स्तंभ परिसर में रखा गया. इस मौके पर शहर के गणमान्य लोगों के अलावा कई राजनीतिक दल के लोग पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की. गोड्डा में लोगो ने राज्य सरकार से मांग की है कि छात्रा के हत्यारे को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे. क्योंकि जिस हालत में शव के पैर और हाथ बंधे हुए थे. लोगों को आशंका है कि छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी है.

मेडिकल छात्रा का शव पहुंचा गोड्डा

ये भी पढ़ें- देश के छोटे शहरों में ऑनलाइन पेमेंट में 80 फीसदी इजाफा : रिपोर्ट

गोड्डा विधायक अमित मंडल ने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. उन्होंने राज्य सरकार पर भी तंज करते हुए कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था चरमरा गयी है. इन सबके अलावा समाज के अलग-अलग तबके के लोगों ने घटना की जांच और दोषियों को फांसी दिये जाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details