गोड्डाःजिले के मजदूरों की केरल में हत्या कई सवाल खड़े कर रही है. पोड़ैयाहाट के बांझी पंचायत के संथाली टोला के मनोज मुर्मू की मौत नहीं हत्या हुई है. इस एक पखवाड़े में पोड़ैयाहाट के तीन मजदूरों की हत्या केरल में हुई और बड़ी बात तो यह है कि सभी मजदूर केरल के गांव में इलायची बागान में काम करते थे.
पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव की पहल पर शव को केरल से हवाई मार्ग से लाया गया और घरवालों को सौंपा गया. शव के पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया गया. परिवर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. दो दिन पूर्व ही मनोज मुर्मू की मौत की खबर आई थी लेकिन केरल से साथ में लौटे अन्य साथी मजदूरों ने बताया कि चार लोग कहीं निकले थे, इस दौरान अनहोनी की आशंका को देखते हुए तीन लोग भाग खड़े हुए और मनोज वहीं पकड़ा गया. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी.