झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ जंगः कोरोना वैक्सीनेशन के लिए घर-घर दस्तक दे रहे डीसी, पूछ रहे टीका लिया कि नहीं

कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है टीका, इसी मंत्र को लेकर गोड्डा के डीसी भोर सिंह यादव जिले में एक अनूठा अभियान चला रहे हैं. वे खुद लोगों को जागरूक करने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं और लोगों से टीका लेने की अपील कर रहे हैं.

By

Published : May 29, 2021, 12:32 PM IST

DC's unique campaign
डीसी का अनूठा अभियान

गोड्डा:कोरोना से बचाव का टीका ही एकमात्र उपाय है. इस मंत्र को जिले में न केवल डीसी घर-घर पहुंचा पहुंचा रहे हैं, बल्कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक भी कर रहे हैं. उनके इस काम में जिले के कई सामाजिक संगठन के लोग और खिलाड़ी भी साथ दे रहे हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए डीसी का अनूठा अभियान

ये भी पढ़ें- नबाद में 18+ का वैक्सीनेशन बंद, जिला प्रशासन ने खड़े किए हाथ

डीसी का अनूठा अभियान

गोड्डा में उपायुक्त भोर सिंह यादव टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनूठी मुहिम चला रहे हैं जिसका नेतृत्व वे खुद कर रहे हैं. इस मुहिम के तहत वे सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का सहयोग लेकर लोगों के घर तक पहुंच रहे हैं. वे खुद दरवाजा खटखटाकर लोगों से पूछ रहे हैं कि आपने टीका लिया है या नहीं. जिनका भी जवाब न में होता है उनको डीसी जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन के लिए सलाह भी दे रहे हैं.

वैक्सीनेशन के लिए डीसी ने बनाई टीम

जिले में जागरूकता अभियान के लिए गोड्डा डीसी ने अलग-अलग क्षेत्र जैसे खेल सामाजिक संगठन, बुद्धिजीवी और सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों की 4 टीम बनाई है. इस टीम के साथ हर दिन वे खुद लोगों के घर जा रहे हैं.उपायुक्त के इस प्रयास से शहरी क्षेत्र में सकारात्मक असर भी पड़ा है. हालांकि इस दौरान कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ा. जैसे कुछ लोगों के पास एंड्रॉइड फोन का न होना, लोगों में वैक्सीन को लेकर गलत सोच का होना, डीसी के मुताबिक इन सब चीजों को दूर करने के लिए ही पहल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details