झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डाः DC ने दिए निर्देश, बिना अनुमति क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाने वाले 14 दिन तक हो जाएंगे क्वॉरेंटाइन - गोड्डा डीसी किरण पासी

गोड्डा जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में बिना सक्षम पदाधिकारी के अनुमति के बाहरी व्यक्ति और मीडियाकर्मी प्रवेश नहीं करने का उपायुक्त ने आदेश जारी किया है. बिना अनुमति के प्रवेश पर उन्हें 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना होगा.

dc gives order no one allowed to go quarantine centre
डीसी किरण पासी

By

Published : May 15, 2020, 11:27 PM IST

Updated : May 16, 2020, 2:46 PM IST

गोड्डाः जिला उपायुक्त किरण पासी ने नया आदेश जारी किया है जिसके तहत कोई भी बाहरी व्यक्ति या मीडियाकर्मी बिना अनुमति के क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवेश करता है तो उसे वहां चौदह दिन के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा.

और पढ़ें- झारखंड के वकील बिना कोट और गाउन के ही अदालत में रखेंगे अपना पक्ष, स्टेट बार काउंसिल ने जारी किए निर्देश

एसडीओ होंगे सक्षम पदाधिकारी

गोड्डा के उपायुक्त किरण पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक महामारी घोषित नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से हर वो कदम उठाये जा रहे हैं जिससे इसके प्रभाव को रोका जा सके. इसी के मद्देनजर गोड्डा जिला के सभी प्रखंडों में जितने भी क्वॉरेंटाइन सेंटर है. उसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति, चाहे वह मीडियाकर्मी ही क्यों ना हो बिना सक्षम पदाधिकारी के अनुमति के क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर नहीं जा सकते हैं. अनुमंडल पदाधिकारी इसमें सक्षम पदाधिकारी हैं. अगर कोई भी बाहरी व्यक्ति/मीडियाकर्मी बिना सक्षम पदाधिकारी के अनुमति के क्वारंटाइन सेंटर में प्रवेश करता है तो उन सभी को 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहना होगा. 14 दिनों तक रहने के बाद उक्त व्यक्तियों का रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग की ओर से सही पाया जाता है, तब ही उन लोगों को बाहर जाने की अनुमति मिलेगी. यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि बाहरी व्यक्ति और मीडियाकर्मी बिना सुरक्षा प्रवेश के कारण उक्त व्यक्ति संक्रमित हो सकता है और उसके बाहर जाने से यह खतरा और बढ़ सकता है.

Last Updated : May 16, 2020, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details