गोड्डा: जिले के पथरगामा नदी में हजारों की संख्या मे लोग नहाय खाय पर स्नान करने पहुंचे. यहां पर स्नान करने के बाद व्रती कद्दू भात ग्रहण करती हैं. इसके बाद मान्यता के अनुसार छठ प्रारंभ हो जाता है.
गोड्डा: नहाय खाय के दिन नदी और तालाबों में उमड़ी भक्तों की भीड़, नहीं हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - गोड्डा में छठ पूजा
सरकार की तरफ से छठ गाइडलाइन में राहत मिलने से लोग खुश हैं. गोड्डा के पथरगामा नदी में नहाय खाय के दिन भक्तों की भीड़ दिखी. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते दिखे.
तालाबों में उमड़ी भक्तों की भीड़
ये भी पढ़ें:नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ आज से प्रारंभ
श्रद्धालु नहाय खाय के दूसरे दिन खरना करते हैं. राज्य सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन में छूट दिये जाने और नदी व तालाबों में पूजा अर्चना के लिये आदेश जारी करने से श्रद्धालु खुश हैं. वहीं, लोगों में कोरोना को लेकर खौफ भी कम हुआ है. इसका नजारा दिखा पथरगामा नदी में, जहां भक्तों की भीड़ लगी थी और सुरक्षा उपाय के नाम पर कुछ नहीं था.