झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फर्जी कंपनी के नाम पर करोड़ों का घोटाला, पुलिस ने किया खुलासा

गोड्डा में सड़क निर्माण को लेकर गुजरात की कंपनी का नाम डाल कर चार युवक ने फर्जी ऑनलाइन टेंडर लिया. टेंडर आवंटित होने के बाद बैंक की मिली भगत से उन्होंने करोड़ों रुपये निकासी कर ली. हेराफेरी में शामिल चार लोगों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

crores-of-rupees-scam-by-creating-fake-company-in-godda
घोटाले का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2020, 4:59 AM IST

गोड्डा: जिले में पुलिस ने फर्जी कंपनी के नाम पर सरकारी राशि का करोड़ों रुपये गबन के मामले में एक साजिशकर्ता को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस पूरे लूट में शामिल अन्य लोगों के नाम का भी पुलिस ने पर्दाफाश किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

देखें पूरी खबर

साल 2018 में पथ प्रमंडल गोड्डा के ओर से पिरोजपुर-भगैय्या रोड, मेहरमा बाजितपुर, बुधासन रोड और बाजितपुर-खिरोधी लिंक रोड पुल समेत (22.44 किमी) के निर्मान के लिए प्राक्कलित राशि 51,62,30094 रुपये का टेंडर निकाला गया था, जिसे चार युवकों ने यूनिक कंस्ट्रक्शन सूरत, गुजरात के नाम से फर्जी आवंटित करवा लिया. टेंडर में दिनेश कुमार सिंह (पांडुबथान), राजेश मंडल (धमनी बरमसिया), बिनोद महतो (महेशलिट्टी), अशोक उर्फ मुन्ना तिवारी (गोड्डा) ने मिलकर लिया था. टेंडर के 6,87,75410 रुपये उन्होंने अपनी कंपनी यूनिक कंस्ट्रक्शन के नाम पर ट्रांसफर करवाकर गबन कर लिया. इसे लेकर नगर थाने में मामला दर्ज था और इसके सभी आरोपी फरार चल रहे थे.

इसे भी पढे़ं:- बिजली चोरी को लेकर ऊर्जा विभाग की छापेमारी, 1 करोड़ 33 लाख रुपये की हुई वसूली

पुलिस ने इस मामले में साजिशकर्ता दिनेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में जिले के कई थानों में 10 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं और पूर्व में भी वो कई बार जेल का चुका है, इतनी बड़ी रकम की हेराफेरी में और भी कई लोग शामिल हैं, जिसमें बैंक और संबंधित विभाग से जुड़े अधिकारियों पर भी शक की सुई जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details