गोड्डाः जिले के पोड़ैयाहाट के रघुनाथपुर स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में अपराधियों ने आग लगा दी, कहा जा रहा है कि आग में करोड़ों के कागजात और बाकी सामान जल गए.
गोड्डा में राज्य ग्रामीण बैंक में लूट की नीयत से आए अपराधियों ने लगाई आग, करोड़ों के नुकसान की आशंका - गोड्डा के ग्रामीण बैंक में आग
गोड्डा के पोड़ैयाहाट के रघुनाथपुर राज्य ग्रामीण बैंक शाखा में लूट की नीयत से आए अपराधियों ने बैंक में आग लगा दी. इस आग में करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
और पढ़ें- 'तीसरी आंख' में पहले से रहेगी अपराधियों की तश्वीरें, अपराध पर हाईटेक तरीके से लगेगी लगाम
जानकारी के अनुसार, देर रात बैंक में अपराधी घुसे और फिर लॉकर तोड़ने का प्रयास किया सफल नहीं होने पर अपराधियों ने बैंक में आग लगा दी. जिसके कारण करोड़ों की संपत्ती और कागजात जल कर खाक हो गए. इधर, घटना की सूचना पर जब बैंककर्मी आए तो उन्हें लगा यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. लेकिन बाद में पता चला कि ये आपराधिक घटना थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गई है. वही ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर ने करोड़ों से ज्यादा के नुकसान की बात कही है.