गोड्डा:जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चोरी की बाइक भी बरामद की है. ज्ञात हो कि ललमटिया थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी. वहीं पुलिस बाइक चोरों का पता लगाने के लिए लगातार अनुसंधान में जुटी थी. जिसमें पुलिस को सोमवार को सफलता हाथ लगी है.
ये भी पढ़ें-बैंक में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, एसबीआई ब्रांच में की थी चोरी
हटिया चौक से दो बाइक चोरों की हुई गिरफ्तारीः इस संबंध में जानकारी देते हुए ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पुलिस ने गु्प्त सूचना के आधार पर ललमटिया के हटिया चौक के पास छापेमारी कर दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में रितेश मंडल और दीपक कुमार साह शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है. छानबीन में पता चला कि ये बाइक चोरी की है.
तीसरे बाइक चोर की गिरफ्तारी गोड्डा के रौतारा चौक से हुईःपुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने अपने गैंग के एक और सदस्य सूरज भारती का नाम बताया. पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर बाइक चोरी की घटना में शामिल तीसरे आरोपी सूरज भारती को गोड्डा शहर के रौतारा चौक से गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक ये तीनों अपराधी मिलकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इधर, पुलिस इन अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है.
गोड्डा में बढ़े बाइक चोरी के मामलेःगौरतलब हो कि हाल के दिनों में गोड्डा में बाइक चोरी के मामले बढ़ गए हैं. गोड्डा की सीमा बिहार से लगने के कारण चोर यहां से बाइक की चोरी कर आसानी बिहार में प्रवेश कर जाते हैं. इस कारण पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में परेशानी होती है. हालांकि पुलिस ने पिछले दिनों बाइक चोर गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिनका संबंध बिहार से था. इस मामले में थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बाइक चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.