झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ताना से नाराज पड़ोसी ने कर दी महिला की हत्या, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार - सिर पर लोहे के सामान से हमला

Police revealed woman murder case. गोड्डा पुलिस ने महिला की हत्या के मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में अहम जानकारी मिली है. हत्या के पीछे की वजह चौंकाने वाली है.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-November-2023/jh-god-01-mhilahtyakand-avo-jh10020_29112023211659_2911f_1701272819_934.jpg
Police Revealed Woman Murder Case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 29, 2023, 10:24 PM IST

गोड्डाःजिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के खरखोदिया मायाराम टोला में पिछले दिनों एक महिला का शव तालाब से बरामद किया गया था. महिला की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया गया था. गोड्डा पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में तीन हत्यारोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ताना से नाराज होकर पड़ोसी ने की थी महिला की हत्याः बताते चलें कि दो दिन पूर्व मनीषा देवी नामक महिला की हत्या कर पैर-हाथ बांध कर शव को तालाब में फेंक दिया गया था. पुलिस के अनुसार मृत महिला मनीषा देवी अपने पड़ोसी महिला प्रियंका कुमारी को ताना देती थी कि उसने ही अपनी बेटी की जान ली है. पड़ोसन की बेटी की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी. इसी बात को लेकर मनीषा हमेशा प्रियंका को ताना देती थी. इस बात से नाराज होकर प्रियंका ने इस बात की जानकारी अपने पति को दी थी.

तालाब के किनारे बुलाकर महिला की हत्या की थीः मामले की जानकारी मिलने के बाद पड़ोसन प्रियंका के पति ने अपने एक दोस्त के साथ मिल कर मनीषा देवी को पहले तालाब के किनारे बुलाया. जब मनीषा तालाब किनारे पहुंची तो उसके सिर पर लोहे के सामान से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद तीनों ने मिलकर उसका हाथ-पैर बांधकर तालाब में शव को फेंक दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की दलघोटनी और मृतका का मोबाइल भी तालाब से बरामद कर लिया है.

महगामा एसडीपीओ ने दी जानकारीःउक्त जानकारी महगामा एसडीपीओ एसएस तिवारी ने दी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में छोटू मंडल, उसकी पत्नी प्रियंका कुमारी और साहबराम बास्की शामिल है. पुलिस ने हत्यारोपियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details