गोड्डाःजिले के ललमटिया थाना क्षेत्र में फायरिंग हुई है. अज्ञात अपराधियों ने हरखा गांव में प्रखंड प्रमुख जसिंता हेंब्रम के पिता तलाय हेंब्रम पर गोली चलाई है. जिसमें तलाय हेंब्रम जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल को महगामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया है. जहां फिलहाल तलाय हेंब्रम का इलाज चल रहा है. चिकित्सक लगातार घायल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारीः जानकारी के मुताबिक तलाय हेंब्रम घूमने के निकले थे. इस दौरान पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी. जिसमें तलाय घायल हो गए. घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई. वहीं फायरिंग की बात पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. वहीं इस संबंध में ललमटिया थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने बताया कि पुलिस फायरिंग मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.
युवक की पत्थर से कूचकर हत्या, शव जलाने का प्रयासः वहीं गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र में एक दूसरी आपराधिक वारदात हुई है. जहां रोहित कुमार नामक युवक की पत्थर से कूच कर हत्या करने के बाद शव जलाने के प्रयास किया गया है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. वहीं जिले में साल के अंत में इस तरह की बड़ी आपराधिक घटनाओं ने गोड्डा पुलिस के समक्ष चुनौती पेश की है. वहीं गोड्डा में लगातार हो रही आपराधिक घटना से लोगों में दहशत है. लोगों ने पुलिसिंग पर सवाल खड़े किए हैं.