गोड्डाः बहुचर्चित रोहित हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को भी शिकंजे में ले लिया है. बता दें कि 20 दिसंबर को कनभारा चरणामृत पूल के पास रोहित साह का अधजला शव को मिला था. आरोपी को बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के मोदीनगर से गिरफ्तार किया गया है. इस वारदात के पीछे नाजायज संबंध की सामने आई है.
जानकारी के मुताबिक, कनभारा (बिहार) निवासी रोहित साह का अवैध संबंध सूरज साह (नाथनगर दरियागंज भगालपुर निवासी) की पत्नी से था. इसे लेकर पहले से भी दोनों के बीच कई बार कहा-सुनी और लड़ाई भी हो चुकी थी. सूरज साह ने कई बार रोहित साह को समझाने बुझाने का प्रयास भी किया था. लेकिन जब वो नहीं माना तो रोहित साह को रास्ते से हटाने की गंभीर साजिश रच डाली.
गिरफ्तार सूरज साह ने अपने पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वो लुधियाना से सीधे गोड्डा आया और रोहित साह को पार्टी करने के बहाने कनभारा पूल के पास ले गया. जहां पर उसने अपने साथ लाये तेज धार चाकू से गोद कर रोहित साह की हत्या कर दी फिर साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से शव को पेट्रोल छिड़कर जलाने का प्रयास किया जो जल्दबाजी में पूरी तरह से नहीं जल पाया. सूरज की पत्नी का नानी घर कनभारा में ही है. संभवतः इनके पुराने रिश्ते लड़की से थे जो विवाह के बाद भी जारी रहा. इधर आरोपी सूरज की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल चाकू, मोबाइल और कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं.