गोड्डा: चाईबासा में आईडी ब्लास्ट में शहीद देवेंद्र पंडित का अंतिम संस्कार सुंदर जलाशय परिसर में किया गया. इस दौरान शहीद के पिता को जगुआर के जवानों ने सहारा देकर श्रद्धा सुमन के रूप अपने ज्येष्ठ लाडले बेटे को नम आंखों से विदाई देने में मदद की. इसके बाद आम और खास सभी के साथ राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा भी पहुंचे. उन्होंने शहीद को पुष्प चक्र अर्पित की.
इस दौरान पार्थिव शरीर के साथ आए जगुआर के पदाधिकारी भी परिजनों को ढांढस बांधते दिखे. गोड्डा एसपी वाइ एस रमेश ने कहा कि झारखंड पुलिस पूरे परिवार के हर सुख दुख में साथ हैं और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.