झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद देवेंद्र पंडित को पिता ने दी अंतिम विदाई, कहा- अलविदा मेरे लाल - चाईबासा के नक्सली विस्फोट में शहीद देवेंद्र पंडित

चाईबासा में नक्सली विस्फोट के शहीद देवेंद्र पंडित का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचा. अंतिम दर्शन को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सभी की आंखें नम थी. इस दौरान पिता ने कहा अलविदा मेरे लाल, तो लोगों ने कहा शहीद देवेंद्र अमर रहे.

cremated-of-martyr-devendra-pandit-in-godda
शहीद देवेंद्र पंडित को दी अंतिम विदाई

By

Published : Mar 5, 2021, 7:21 PM IST

गोड्डा: चाईबासा में आईडी ब्लास्ट में शहीद देवेंद्र पंडित का अंतिम संस्कार सुंदर जलाशय परिसर में किया गया. इस दौरान शहीद के पिता को जगुआर के जवानों ने सहारा देकर श्रद्धा सुमन के रूप अपने ज्येष्ठ लाडले बेटे को नम आंखों से विदाई देने में मदद की. इसके बाद आम और खास सभी के साथ राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा भी पहुंचे. उन्होंने शहीद को पुष्प चक्र अर्पित की.

देखें पूरी खबर

इस दौरान पार्थिव शरीर के साथ आए जगुआर के पदाधिकारी भी परिजनों को ढांढस बांधते दिखे. गोड्डा एसपी वाइ एस रमेश ने कहा कि झारखंड पुलिस पूरे परिवार के हर सुख दुख में साथ हैं और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

ये भी पढ़े- पूरा नहीं हो सका शहीद जवान के घर का सपना, पिता बोले- बेटा चला गया...अब खाना कौन देगा


सांसद विजय हांसदा ने कहा कि ये राह से भटके लोगों की कायरता पूर्ण कर्रवाई है और ऐसा करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. जिसके बाद पार्थिव शरीर को हजारों के हुजूम के साथ सुदर जलाशय घाट ले जाया गया. शहीद देवेंद्र पंडित अमर रहे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. हर एक की आंखें नम थी लेकिन उन्हें गर्व था कि उनका लाल देश के काम आया और फिर सबने अपने लाडले देवेंद्र को अलविदा कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details