झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CAA के विरोध में माकपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, स्थानीय विधायक पर भी साधा निशाना - सीएए के विरोध में धरना

गोड्डा में गणतंत्र दिवस के दिन मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीएए के विरोध में धरना दिया. इतना ही नहीं इस कानून के विरोध में स्थानीय विधायक से भी आवाज बुलंद करने की मांग की.

caa, सीएए
विरोध करते माकपा कार्यकर्ता

By

Published : Jan 26, 2020, 1:25 PM IST

गोड्डा: पूरा भारत गणतंत्र दिवस मना रहा है, हर तरफ जश्न का माहौल है. लेकिन गोड्डा के मेहरमा में मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता ने पहले सिदो-कान्हो चौक पर तिरंगा फहराया, उसके बाद पार्टी के झंडे के साध धरना पर बैठ गए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-शहीद सिदो-कान्हू के बलिदान को आज भी याद करते हैं लोग, 'हूल क्रांति' के महानायक थे दोनों भाई

माकपा नेता अशोक कुमार साह ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में धर्म के नाम पर भेदभाव करनेवाला कानून सीएए के आने से आपसी वैमनस्यता बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस समाज विरोधी नीति का झारखंड सरकार को भी विरोध करना चाहिए. उन्होंने स्थानीय विधायक दीपिका पांडेय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें भी इन बातों को सही मंच पर रखने की जरूरत है. उन्हें मंत्री बनने की जुगत छोड़कर इन सब चीजों पर भी ध्यान देने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details