गोड्डाःस्कूटी सेजिले से ग्वालियर जाकर सुर्खियों में आए दंपती की वापसी सुलभ कराने के लिए अडानी फाउंडेशन ने उनके लिए फ्लाइट की टिकट बुक करा दी है. धनंजय हांसदा और सोनी हेम्ब्रम डीएलएड की परीक्षा के बाद 16 सितम्बर को फ्लाइट से रांची आएंगे, इसके बाद बस से गोड्डा के लिए यात्रा करेंगे.
पत्नी को परीक्षा दिलाने स्कूटी से तय किया था गोड्डा से ग्वालियर तक का सफर, अब फ्लाइट से होगी वापसी - स्कूटी से ग्वालियर गए दंपती
परीक्षा देने के लिए एक दंपती ने स्कूटी से गोड्डा से ग्वालियर तक का सफर तय किया है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद अडानी फाउंडेशन ने दोनों की वापसी के लिए फ्लाइट की टिकट बुक की है.
![पत्नी को परीक्षा दिलाने स्कूटी से तय किया था गोड्डा से ग्वालियर तक का सफर, अब फ्लाइट से होगी वापसी couple will return by flight in godda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8698369-911-8698369-1599372567921.jpg)
स्कूटी से ग्वालियर गए दंपती
अडानी फाउंडेशन ने कराया टिकट
स्कूटी से गोड्डा से ग्वालियर तक का सफर करने वाले दंपती की वापसी सुलभ कराने का जिम्मा अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अडानी ने उठाया है. दरअसल उन्होंने दोनों की वापसी के लिए एयर टिकट बुक करा दी है, इनकी वापसी की टिकट 16 सितम्बर की है. मीडिया में खबर आने के बाद अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अडानी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें-गर्भवती पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए 1150 किमी स्कूटी चलाकर ग्वालियर पहुंचा पति
ईटीवी भारत ने दिखाया था खबरगौरतलब है कि धनजय हांसदा अपनी गर्भवती पत्नी सोनी हेम्ब्रम को डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा दिलाने स्कूटी चलाकर गोड्डा से ग्वालियर गए थे. ये दूरी लगभग 1200 किमी है. लॉकडाउन की वजह से ट्रेन चल नहीं रही थी और बस का किराया 25 हजार मांगा जा रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद अडानी फाउंडेशन ने दोनों की वापसी की टिकट फ्लाइट से कराई.Last Updated : Sep 6, 2020, 2:11 PM IST